प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट

*1* राज्यसभा में PM मोदी की स्पीच, विपक्ष का वॉकआउट, PM बोले- पेपर लीक के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं; मणिपुर की स्थिति सामान्य हो रही है

*2* प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट; पीएम मोदी बोले- जवाब सुनने की हिम्मत नहीं

*3* मणिपुर को भड़काने वाले अपनी हरकतें छोड़ें’, राज्यसभा में पीएम मोदी की दो टूक

*4* पेपरलीक पर कहा कि हम चाहते थे कि पेपर लीक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न हो, लेकिन विपक्ष को इसकी आदत है। मैं भारत के युवाओं को आश्वस्त करता हूं कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा मिले, इसके लिए एक्शन लिए जा रहे हैं- पीएम मोदी

*5* देश की जनता ने हर प्रकार से उनको इतना पराजित कर दिया है कि अब उनके पास गली-मोहल्ले में चीखने के सिवाय कुछ बचा नहीं है। नारेबाजी, हो-हल्ला और मैदान छोड़कर भाग जाना… यही उनके नसीब में लिखा हुआ है- पीएम मोदी

*6* 140 करोड़ देशवासियों ने जो निर्णय दिया है, जो जनादेश दिया है, उसे ये पचा नहीं पा रहे हैं।  कल उनकी सारी हरकतें फेल हो गईं, तो आज उनका वो लड़ाई लड़ने का हौसला भी नहीं था, इसलिए वो मैदान छोड़कर भाग गए।  मैं तो कर्तव्य से बंधा हुआ हूं, मैं यहां डिबेट पर स्कोर करने नहीं आया हूं। मैं तो देश का सेवक हूं, देशवासियों को मेरा हिसाब देने आया हूं। देश की जनता को मेरे पल-पल का हिसाब देना, मैं अपना कर्तव्य मानता हूं। पीएम मोदी

*7* मनमाना रवैया महिलाओं को पीड़ा देती है’, बंगाल में लड़की को सड़क पर पीटने के मामले पर बोले पीएम मोदी

*8* शराब से पानी तक घोटाला ‘आप’ ने किया, शिकायत कांग्रेस ने की और गाली मुझे: पीएम मोदी

*9* अकेले ही मोदी और शाह पर भारी,इनका हिंदुत्व का…; मुखौटे को उतार दिया,राहुल गांधी की उद्धव सेना ने खूब की तारीफ

*10* राज्यसभा से विपक्ष के वॉकआउट पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम इसलिए बाहर आ गए, क्योंकि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने सदन को कुछ गलत बातें बताईं। झूठ बोलना और सच्चाई से परे बातें कहना उनकी आदत है

*11* हाथरस भगदड़ में 122 मौतें, योगी बोले-यह साजिश जैसा, लोग मरते गए, सेवादार भाग गए; हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जांच करेंगे

*12* दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, 12 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

*13* हेमंत सोरेन को फिर झारखंड सीएम बनाने की तैयारी, जमीन घोटाला मामले में 5 महीने जेल में रहे, चंपाई बनेंगे JMM के कार्यकारी अध्यक्ष

*14* भारतीय टीम बारबाडोस से रवाना, खिलाड़ियों ने चार्टर्ड प्लेन से फोटो पोस्ट की; कल सुबह 11 बजे PM मोदी से मिलेगी

*15* इस बार जगन्नाथ रथयात्रा 2 दिन की, 7 जुलाई की शाम को शुरू होगी यात्रा, 8 को गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगे रथ, 1971 में भी ऐसा हुआ था

*16* सेंसेक्स ने 80,074 और निफ्टी ने 24,307 का हाई बनाया, इसके बाद सेंसेक्स 545 अंक चढ़कर 79,986 पर बंद, बैंकिंग और पावर शेयर चढ़े
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *