दिल्ली। *चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जारी की एडवाइजरी*
प्रधानमंत्री पर बयान को लेकर जारी की एडवाइजरी, सोच-समझकर बयान दें राहुल गांधी- ECI, PM पर तथ्यों के साथ बयान देने की सलाह।
गुना: मध्य प्रदेश विमान क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि गुना हवाई अड्डे पर विमान क्रैश हुआ है। इस विमान ने नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद विमान की महिला पालयट ने गुना में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमित मांगी थी। लैंडिंग के वक्त अचानक विमान का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद विमान क्रैश हो गया। इस विमान हादसे में महिला ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त यह विमान रनवे से आगे निकल कर गोपालपुरा की तरफ चला गया। हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को रवाना किया गया है।