प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में अटल सेतु का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में अटल सेतु का किया उद्घाटन
दुनिया का 10वां सबसे लम्बा और भारत का सबसे लम्बा ब्रिज है अटल सेतु।

➡लखनऊ- 2024 की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग का यूपी दौरा,30 जनवरी को लखनऊ में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक,सभी जिलों के डीएम,एसपी, पुलिस कमिश्नर की बैठक,मंडलायुक्त भी चुनाव आयोग की बैठक में होंगे शामिल, 29 जनवरी को चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आएगी, 30 जनवरी को जिले के अफसरों के साथ होगी बैठक, 31 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों से आयोग की मुलाकात .

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा का बयान, कल स्वच्छता पर राष्ट्रीय पुरस्कार डिक्लेयर हुआ-शर्मा,उत्तर प्रदेश ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है-शर्मा ,’पीएम ने कहा स्वच्छता जनजागृति का विषय है’ ,’10 शहरों में वाराणसी,प्रयागराज को पुरस्कार मिला’, हमने खुले में शौचालय से मुक्ति दिलाई है- शर्मा.

➡अयोध्या- कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बयान,’भगवान के निमंत्रण को अस्वीकार करना ठीक नहीं, ‘निमंत्रण आए तो जरुर जाना चाहिये- प्रमोद कृष्णम, अयोध्या आना गर्व की बात है- प्रमोद कृष्णम, राम के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती,कांग्रेस भगवान राम विरोधी नहीं है- प्रमोद कृष्णम, स्वामी का इलाज सीएम योगी कर सकते हैं- कृष्णम.

➡बस्ती- महिला अस्पताल से बच्चा गायब होने का मामला , महिला के गर्भ में था 1 बच्चा, जांच में खुलासा, अल्ट्रासाउंड सेंटर में 2 बच्चे की सौंपी गई थी रिपोर्ट, पति ने 30 दिसंबर को CMS से की दी थी शिकायत,पति रमेश ने एक बच्चा सौंपने पर लगाया था आरोप, महिला अस्पताल के डॉक्टरों पर बच्चा गायब का आरोप,ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों द्वारा सौंपा गया था 1 बच्चा ,जिले में फर्जी पैथालोजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भरमार ,CMO ने फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले पर कार्रवाई की कही बात, नगर थाना क्षेत्र के ग्राम दुखबरा की निवासी है प्रसूति रेखा.

➡एटा- नायब तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर धरना,4 दिन से कामकाज बंद कर हड़ताल पर बैठे लेखपाल, नायब तहसीलदार, लेखपाल के बीच हुई थी कहासुनी, सतीश सम्राट, अशोक यादव के बीच हुई थी कहासुनी,तहसीलदार की रिपोर्ट पर लेखपाल को किया था सस्पेंड,एसडीएम ने पूर्व में लेखपाल का सस्पेंशन किया निरस्त,फिर भी लेखपाल तहसीलदार को हटाने की मांग पर अड़े, एटा के सदर तहसील में हड़ताल पर बैठे लेखपाल.

➡बदायूं – बिल्सी में रोडवेज स्टैंड के लिए मिली हरी झंडी,1 करोड़ 60 लाख की लागत से बनेगा बस स्टैंड ,नोडल अधिकारी खेमपाल ने भूमि का निरीक्षण किया ,MLA हरीश शाक्य के प्रयासों से संभव हो सका कार्य , 10 से 15 दिन बाद शुरू होगा बस स्टैंड का निर्माण कार्य, एसडीएम प्रवर्धन शर्मा को नोडल अधिकारी ने दिए निर्देश, बिल्सी के खैरी बस स्टैंड के पास बनेगा रोडवेज बस स्टैंड.

➡अयोध्या- युवा छात्र का कहना आज हम सभी बेहद खुश हैं ,प्रभु श्रीराम का मंदिर बनना सपने के जैसा था-छात्र, मंदिर बनने का सपना अब साकार हो रहा है-छात्र,आज अयोध्या बदली हुई नज़र आ रही है-युवा छात्र,अब पूरी, अयोध्या में विकास हो रहा है-युवा छात्र, अयोध्या के सभी संत आज बेहद उत्साहित हैं-छात्र.

➡वाराणसी – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का काशी दौरा, सपा जिला अध्यक्ष लक्कड़ पहलवान के घर पहुंचे , सपा जिलाध्यक्ष की मां के निधन पर देंगे श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं,पूर्व विधायकों से भी मिलेंगे अखिलेश यादव, लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा, शाम 5 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे अखिलेश .

➡कुशीनगर- साइबर ठगी गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 4 साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 56 ATM, 28 फर्जी आधार कार्ड, 12 फोन बरामद,गाड़ियों की फर्जी आरसी,डॉक्यूमेंट भी करते थे तैयार , टीम को SP ने 25000 का इनाम देकर किया पुरस्कृत, थाना कोतवाली, स्वाट,सर्विसलॉन्स टीम को सफलता.

➡अयोध्या- व्यापारियों ने राम पथ पर निकाली राम धुन पदयात्रा,सहादतगंज से राम जन्म भूमि तक निकाली पदयात्रा ,राम पथ पर लगभग 11 किलोमीटर की रही पदयात्रा 22 जनवरी को व्यापारी घरों के सामने जलाएंगे दीये, 22 जनवरी को व्यापारी भगवान राम का करेंगे स्वागत

➡सोनभद्र- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस , काफी देर तक मौके पर पड़ा रहा युवक का शव,mनिशा सिंह बबलू संस्था के लोगों ने उठाया शव, पिपरी के शिव पार्क के पास रेलवे ट्रैक की घटना.

➡अयोध्या-गुजरात से चलकर अयोध्या पहुंचा 1100 किलो का दीपक , 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपक जलाया जाएगा , 45-50 दिन तक जल सकता है 1100 किलो का दीपक , 550 किलो घी दीपक में डाला जा सकेगा
,20 किलो की बत्ती बनाकर दीपक में लगाई जाएगी.

➡सुल्तानपुर – पुआल काटते समय मशीन में फंसा मजदूर मौत, राजस्थान का बताया जा रहा मृतक मजदूर,मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी, गोसाईगंज थाना अंतर्गत गौरा गांव का मामला

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान,’राष्ट्रीय युवा दिवस’ की युवाओं को शुभकामनाएं,’युवा दिवस हम सबको प्राण दिलाता है- सीएम धामी, सीएम धामी ने सम्बोधन में G20 जिक्र किया-सीएम, ‘भारत को G20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला,’उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक बढ़ते चलो- सीएम, किसी भी कार्य के प्रयास के लिए ऊर्जा होना जरूरी’, ‘विवेकानंद जी का देवभूमि से आध्यात्मिक रिश्ता रहा’.

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने सीएम को लिखा पत्र, दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, झारखंड से बीजेपी सांसद हैं दीपक प्रकाश, 22 जनवरी को राज्य में शराबबंदी की मांग की, 22 जनवरी को मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए.

➡दिल्ली – हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार का बयान, मैं 10 सालों से सड़कों पर हेलमेट बांट रहा हूं , 22 राज्यों में 60 हजार से अधिक हेलमेट बांट चुका हूं,मैंने एक संकल्प लिया की मैं लोगों को जागरूक करूंगा, सड़क हादसे में मेरे दोस्त की मृत्यु हो गई थी- राघवेंद्र, हमारे देश में रोज सड़क हादसे से लाखों मौतें होती हैं

➡दिल्ली- कांग्रेस गठबंधन समिति और सपा की बैठक कैंसिल, लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर थी बैठक,कांग्रेस और सपा के बीच आज होनी थी दूसरी बैठक , कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर थी बैठक.

———————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *