प्रयागराज: अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम के चिकन शॉप पर कार्रवाई,पीडीए की टीम ने गुड्डू के चिकन शॉप को किया सील,चकिया में अतीक के दफ्तर के पास है चिकन शॉप,2 दिन पहले गुड्डू मुस्लिम की चिकन शॉप खुल गई थी,मामला संज्ञान में आते ही पीडीए की टीम ने सील किया,किसके इशारे पर शॉप खोली गई इसके लिए जांच बैठाई,पीडीए सचिव ने जांच के लिए गठित कमेटी से मांगी रिपोर्ट,उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख का इनामी है गुड्डू मुस्लिम।
कौशाम्बी- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप,दहेज के लिए विवाहिता से होती थी मारपीट,करारी थाना इलाके के एकौरा गांव का मामला.
रायबरेली: जनप्रतिनिधियों का शिलापट्ट पहुंचा कूड़े के ढ़ेर में,कूड़े में मिला भाजपा विधायक के नाम का शिलापट्ट,नगर पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने,BJP से सदर विधायक अदिति सिंह का शिलापट्ट में नाम,सूचना पर प्रशासन ने आनन-फानन में हटवाया शिलापट्ट,पिंक टॉयलेट में लगा था अदिति के नाम का शिलापट्ट
मुजफ्फरनगर :प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्याषहत्या कर शव को प्रेमी युगल ने गड्ढे में दबाया,,पुलिस ने आरोपी प्रेमी युगल को किया गिरफ्तार,7 जून से लापता था 35 वर्षीय मृतक सागर,पुरकाजी कोतवाली के मांडला गांव का मामला
शाहजहांपुर- पुलिस ने 4 करोड़ की अफीम बरामद की,पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया,कार में छुपा कर ले जाई जा रही थी अफीम,झारखंड से पंजाब ले जाई जा रही थी अफीम,थाना जलालाबाद पुलिस ने की गिरफ्तारी.
हाथरस: डीसीएम और मैजिक की भीषण भिड़ंत,मैजिक में सवार 2 श्रद्धालुओं की मौत,करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु गंभीर घायल ,खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे,सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया,6 लोगों की हालत गंभीर,आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर,पुलिस ने मैजिक,डीसीएम को कब्जे में लिया,कोतवाली गेट के बिजली घर के निकट की घटना.
