प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जनपद प्रयागराज में किला घाट, दशाश्वमेघ घाट के निर्माण कार्य एवं अक्षयवट, पातालपुरी व सरस्वती कूप कॉरिडोर आदि के कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक करते हुए।सीएम योगी में लेटे हनुमान जी प्रयागराज के नागवासुकी मन्दिर में पूजा अर्चना भी की.

*शाम बड़ी खबरें*

*शेयर बाजार ऐतिहासिक हाई पर हुआ बंद, सेंसेक्स पहली बार 72,000 के पार हुआ बंद,निफ्टी ने भी तोड़ा अपना रिकॉर्ड, 21650 के पार, बैंकिंग स्टॉक ने भरा जोश*

*1* मोदी सरकार केबिनेट:बिहार में दीघा से सोनपुर के बीच गंगा नदी पर बनेगा सिक्स लेन पुल, नारियल के लिए MSP को मंजूरी

*2* राजोरी में बोले राजनाथ सिंह: ‘हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान, आपके ऊपर कोई नजर डाले यह कतई बर्दाश्त नहीं’

*3* जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं…’, पुंछ में हुए आतंकी हमले पर बोले राजनाथ सिंह

*4* फिर डराने लगा कोरोना वायरस; देश में एक दिन में सामने आए संक्रमण के 529 नए मामले, JN.1 के 109 केस

*5* 2024 लोकसभा चुनाव: जल्‍दी टिकटों का ऐलान करेगी बीजेपी, कई राज्‍यसभा सांसद भी उतरेंगे मैदान में

*6* भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल की भारत न्याय यात्रा, 14 जनवरी से 20 मार्च तक चलेगी, मणिपुर से मुंबई तक 14 राज्य 6200 KM का सफर

*7* रेसलर्स-WFI विवाद, हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी, बजरंग पूनिया से कुश्ती लड़ी; बोले- अखाड़ा छोड़ सड़कों पर लड़ना पड़े तो कौन पहलवान बनेगा

*8* वर्षों की जीतोड़ मेहनत, धैर्य एवं अप्रतिम अनुशासन के साथ अपने खून और पसीने से मिट्टी को सींच कर एक खिलाड़ी अपने देश के लिए मेडल लाता है। राहुल गाँधी

*9* राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़ाए गए 500 मजदूर, अब 24 घंटे चलेगा निर्माण कार्य

*10* लेफ्ट के बाद TMC ने भी किया राम मंदिर उद्धाटन कार्यक्रम से किनारा, 22 Jan को अयोध्या नहीं जाएंगी ममता बनर्जी!

*11* पहला टेस्ट- अफ्रीका का स्कोर 30 रन के पार, जोर्जी-एल्गर क्रीज पर, सिराज ने मार्करम को आउट किया, भारत की पहली पारी 245 रन पर खत्म हो गई।
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *