Headlines

प्रयास सभी के लिये संस्था के प्रयास से बच्चो के चेहरे पर मुस्कान-बाटे पटाखे,मिठाईया,नमकीन,दीया,तेल एवम् बाती , रिपोर्ट अनिल मौर्य

प्रयास सभी के लिये संस्था के प्रयास से बच्चो के चेहरे पर मुस्कान-बाटे पटाखे,मिठाईया,नमकीन,दीया,तेल एवम् बाती ,

आज संस्था प्रयास सभी के लिए के द्वारा संस्था अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी की अध्यक्षता में संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के नेतृत्व में सीपरी बाजार स्थित झुग्गी झोपड़ी पर एकलव्य विद्यालय में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में धनतेरस की पूर्व संध्या पर पटाखे मिठाइयाँ नमकीन दीया तेल बाती आदि सामग्री को गरीब असहाय बच्चों को वितरित किया गया।
अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी ने सभी का स्वागत किया और कहा साल के बड़े त्योहार दीवाली पर समाज के वंचित अभावग्रस्त लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना संस्था का प्रमुख ध्येय रहा है और संस्था उसी दिशा में अपने सेवा प्रकल्प लाती भी रही है।
संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने संस्था के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा समाज के असहाय लोगों के जीवन में खुशियों के पल देना हमारी संस्था प्रयास का प्रमुख प्रयास रहा है। उसी कढ़ी में आज फिर संस्था प्रयास ने साल के सबसे बड़े त्योहार – दीपावली उत्सव की खुशियों को गरीब असहाय वंचित बच्चों के बीच जाकर मनाया सभी बच्चों को पटाखों का पैकिट मिठाईयां नमकीन दिया तेल बाती आदि सामग्री वितरित कर उनके साथ दीवाली के आगमन की खुशियों को सांझा किया।
कार्यक्रम का सुन्दर संयोजन श्रीमती मोना जय सहगल ने किया !
सेवा प्रकल्प में प्रमुख रूप से आदित्य नारायण शुक्ला,अशोक अग्रवाल पी एन बी,नवीन श्रीवास्तव, अम्बिका श्रीवास्तव, सतीश साहनी, राजेन्द्र पटवारी, ओम प्रकाश सेठ , ऋषि लोहिया,एन के सिंह, एच एन शर्मा,सुन्दर गवाला, रामकुमार यादव, बी पी नायक आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन के डी गुप्ता ने किया। महामंत्री रामबाबू शर्मा ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
सादर
रामबाबू शर्मा
महामंत्री प्रयास सभी के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *