फतेहपुर – भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत , तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी , हादसे में कार सवार तीनों की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खागा के नेशनल हाईवे-2 के भोगलपुर गांव की घटना.
एनडीए कल थी एनडीए आज है एनडीए कल रहेगी – मोदी*
कांग्रेस को 2014, 2019 और 2024 तीनों चुनाव में मिलाकर जितनी सीटें मिली , उससे ज्यादा तो हमको अकेले इस बार ही मिली है- मोदी ।
*हम पूरे तौर पर सब दिन आपहई के साथ रहेंगे-नीतीश कुमार*
ये मुख्य और प्रमुख बिंदु है