महरौनी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुढ़ा में स्व०कुंवर गोपाल सिंह बुंदेला जू देव कि स्मृति में छत्रसाल क्लब द्वारा गजराज सिंह स्टेडियम गुढ़ा में चल रहे टूर्नामेंट में फाइनल मैच का मुकाबला ललितपुर और बार के बीच हुआ सर्वप्रथम टॉस जीतकर बार ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया और ललितपुर को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।ललितपुर की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में मात्र अठ्ठारह ओवर और दो गेंदों में एक सो पच्चास रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बार क्रिकेट क्लब ने उन्नीस ओवर चार गेंदों में एक सो सैंतीस रन बनाकर आल आउट हो गई। और दूसरी टीम ललितपुर तेरह रनों विजई हुई वहीं मेन ऑफ द मैच शिशुपाल सिंह को दिया गया जिन्होंने इक्कीस रनों के साथ तीन बिकिट लिए इस मौके पर मुख्य अतिथि रजाऊ राजा बुंदेला ब्लॉक प्रमुख ,जुगल किशोर चौबे,सूर्यप्रताप सिंह,अमित राजा, डॉ०संतोष सिंह सेंगर,हरदेव कुशवाहा,कृष्ण प्रताप सिंह,नन्हे राजा, राज राजा,संजय राजा बुंदेला, देवेन्द्र राजा बुंदेला,बड़े राजा,धर्मेश जैन,चंद्रशेखर खरे, रामनरेश अवस्थी, भूपेन्द्र जैन,पत्रकार राकेश अवस्थी,सौरभ राजा,राहुल राजा,हरिश्चंद्र अवस्थी,चंद्रपाल सिंह,पत्रकार भारतेन्दु विश्वकर्मा, राना राजा, जितेन्द्र पुष्पकार आदि मौजूद रहे।