जम्मू 11 अक्टूबरः आज सुबह पुलिस व सुरक्षा बलो के साथ हुयी मुठभेड़ मे दो आतंकी ढेर हो गये। जबकि दो जवान घायल हुये। मुठभेड़ जारी है।
पुलिस, आर्मी व सीआरपीएफ की संयुक्त अभियान मे यह मुठभेड़ हाजिन इलाके मे हुयी। आतंकितयो के छिपे होने की सूचना के बाद यह अभियान शुरू किया गया। लश्कर-ए-तयैबा के आतंकी होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार देर रात को हाजिन इलाके में आतंकियों को घेर लिया था. ऑपरेशन की शुरुआत तभी से ही हो गई थी, लेकिन बुधवार सुबह आते-आते गोलीबारी शुरू हो गई. वहां पर कुल 3-4 आतंकी हो सकते हैं.