बजट 2024 में दिखा सियासी गठबंधन का असर: नीतीश-नायडू के बिहार और आंध्र के लिए 74 हजार करोड़ रुपए का ऐलान

बजट में वित्त मंत्री की घोषणा: 1 करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप; बिहार को 41 हजार करोड़, आंध्र को 15 हजार करोड़ का पैकेज*

*बजट 2024 में दिखा सियासी गठबंधन का असर: नीतीश-नायडू के बिहार और आंध्र के लिए 74 हजार करोड़ रुपए का ऐलान*

*3* *बजट मोमेंट्स- झपकी लेते नजर आए कई सांसद: टैक्स स्लैब में बदलाव सदन में गूंजा- बहुत बढ़िया, तंजानिया की स्पीकर और सांसद भी पहुंचे*

*4* *पीएम बोले- यह बजट देश को समृद्धि देने वाला: मिडिल क्लास को नई शक्ति देगा; विपक्ष बोला- नीतीश और चंद्रबाबू से डरा हुआ*

*5* *रोजगार, पर्यटन, कृषि और अर्थव्यवस्था… मोदी सरकार 3.0 के बजट में 9 क्षेत्रों को प्राथमिकता, फिर भी हताशा और निराशा*

*निचले स्तर से 1000 अंक से ज्यादा संभला शेयर बाजार: अभी सेंसेक्स में 90 अंक की गिरावट, बजट में कैपिटल गेन टैक्स पर फैसले के चलते गिरा बाजार,बजट के ऐलान से सोना-चांदी हुए धड़ाम, 4000 रुपये तक सस्ता मिल रहा गोल्ड*

*1* बजट 2024: न्यू टैक्स रिजीम में 7.75 लाख तक इनकम टैक्स फ्री; NDA सहयोगी नीतीश-नायडू के स्टेट्स को 41 और 15 हजार करोड़ का पैकेज

*2* एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट बजट, हर साल 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, 5 हजार महीना मिलेंगे; एजुकेशन लोन पर 3% ब्‍याज सरकार देगी

*3* ओल्ड टैक्स रिजीम वालों के हाथ कुछ नहीं लगा, वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम में दिए कई लाभ

*4* किसान बजट- एग्रीकल्चर के लिए ₹1.52 लाख करोड़, 32 फसलों की 109 नई किस्में लाएंगे; 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती कराएंगे

*5* देश भर के 100 शहरों की बदलेगी सूरत, पानी सप्लाई और कचरा मैनेजमेंट पर बड़ा जोर

*6* न्यू टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है और पुरानी कर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब नई कर व्यवस्था में 3 लाख रुपये तक के सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं, 3 से 7 लाख रुपये के सालाना इनकम पर 5 फीसदी का टैक्स देना होगा।

*7* 7 से 10 लाख रुपये पर 10 फीसदी और 10 से 12 लाख रुपये के सालाना इनकम पर 15 फीसदी का टैक्स लगेगा। इसी तरह 12 से 15 लाख रुपये के एनुअल इनकम पर 20 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा की इनकम पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा

*8* ‘ये कुर्सी बचाओ बजट है’ विपक्ष का सरकार पर निशाना, BJP बोली- आंध्र को वित्तीय मदद से बौखलाए विरोधी

*9* लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,बजट 2024 को कुर्सी बचाओ बजट करार दिया,इस बजट में सहयोगियों को खुश रखने की कोशिश की गई है, सहयोगियों से सरकार ने अन्य राज्यों की कीमत पर खोखले वादे किए हैं

*10* राहुल गांधी ने कहा कि बजट के जरिए मोदी सरकार ने मित्रों अडाणी अंबानी को लाभ देने की कोशिश की गई है, लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं दी गई है, मोदी सरकार का बजट को कॉपी और पेस्ट क़रार देते हुए कहा कि इसे कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र और पिछले बजटस की नकल करार दिया

*11* देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया। बजट पेश होते ही कांग्रेस ने चुटकी ली। कहा कि खुशी है कि वित्त मंत्री ने लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस का 2024 का घोषणापत्र पढ़ा है। वहीं, सबसे पुरानी पार्टी ने यह भी कहा कि बजट भाषण दिखावे पर ज्यादा केंद्रित रहा है

*12* जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, 1 जवान घायल, सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, जम्मू में 24 घंटे में दूसरा हमला

*13* सुप्रीम कोर्ट बोला-चुनिंदा मामलों में ही जमानत पर रोक लगे, मनी लॉन्ड्रिंग केस पर कहा- एक शख्स बिना कारण के जेल में सड़ता रहा

*14* प.बंगाल के साउथ 24 परगना में सुरंग मिली, गवर्नर बोले- बांग्लादेश बॉर्डर के पास टनल मिलना नेशनल सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा

*15* टेलीकॉम कंपनियां अगले 12 महीने में कई बार टैरिफ बढ़ाएंगी, प्रति यूजर आय ₹182 से बढ़ाकर ₹300 करने की तैयारी; सर्विसेज और महंगी होंगी
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *