झांसी 20 नवंबर आज नगर निगम की टीम पर अतिक्रमण हटाने को लेकर पथराव व मारपीट की घटना हो गई । बताया जाता है कि अपर नगर आयुक्त के साथ लोगों में अभद्रता करते हुए पथराव कर दिया।
आरोप है कि नगर निगम की टीम ने मंदिर को जबरन तोड़ दिया ।इस घटना के बाद से कई हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस बल मौके पर तैनात है तनाव को देखते हुए अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बताया जाता है कि बस स्टैंड के पास नई तहसील परिसर के सामने बने हनुमान मंदिर को नगर निगम की टीम ने अवैध मानते हुए उसे हटाने का प्रयास किया।
जैसे ही इस बात की जानकारी क्षेत्र लोगों के साथ हिंदूवादी संगठनों को हुए मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि अतिक्रमण टीम ने मंदिर का कुछ हिस्सा तोड़ पाया था कि लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया।
इस मामले में नेता अंचल ने कहा कि यदि मंदिर की मूर्ति को किसी भी प्रकार से क्षति हुई तो इसका अंजाम बुरा होगा।। हाल मौके पर पुलिस अधिकारी और नेताओं का जमावड़ा बना हुआ है।