बड़ी खबर- RSS ने अवध प्रांत के विभाग प्रचारक बदले—
अयोध्या, गोंडा, सीतापुर के विभाग प्रचारक बदले। काशी से कृष्णानंद अयोध्या विभाग के प्रचारक बने
कानपुर से दीपेश को गोंडा विभाग प्रचारक नियुक्त। बाराबंकी अभिषेक सीतापुर के विभाग प्रचारक नियुक्त
लखनऊ पूर्व में कमलेश, पश्चिम में संदीप कुमार की नियुक्ति
उत्तर में सतीश, उत्तर में सतीश जिला प्रचारक नियुक्त।हरदोई में रवि प्रकाश, सीतापुर में पंकज प्रचारक बने। बहराइच में अजय को प्रचारक नियुक्त किया गया
उन्नाव- उन्नाव में हुआ भीषण सड़क हादसा*,कार सवार 3 लोगों की मौत, 2 लोग घायल,तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई,घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मौरावां थाना के अकोहरी गांव के पास हुआ हादसा.