बदायूं – कोठा की खेतिहर में संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव,15 दिन पहले घर से नौकरी की बात कहकर निकला था युवक,इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर का बताया जा रहा मृतक वीर सिंह
रायबरेली के जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ संख्या,उल्टी, दस्त व डायरिया के लगातार बढ़ रहे मरीज,बढ़ते मरीजों के चलते जिला अस्पताल के वार्ड फुल,भीषण गर्मी में मासूम बच्चे भी ज्यादातर हो रहे बीमार,भीषण गर्मी के चलते मरीजों की बढ़ रही है संख्या,जिला अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी में बढ़ रहे मरीज,बढ़ते मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट
रायबरेली – NTPC की यूनिट नम्बर 2 हुई बंद,तकनीकी खराबी के चलते यूनिट बंद हुई,48 घण्टे से बन्द है यूनिट नम्बर दो,210 मेगावाट बिजली उत्पादन करती है यूनिट दो ,यूनिट नम्बर 2 बन्द होने से बिजली संकट,कई प्रदेशों को होती है बिजली की सप्लाई,बॉयलर में तकनीकी खामियां आने से यूनिट बंद,ऊंचाहार में स्थित है NTPC परियोजना
