बदायूं में आधा दर्जन से अधिक लोगों को पिकअप गाड़ी ने रौंदा,पेड़ के नीचे आराम कर रहे लोगों को पिकअप ने रौंदा,4 लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस को ग्रामीणों ने घटनास्थल तक नहीं पहुंचने दिया,पुलिस की गाड़ी के आगे लकड़ी, ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर दी,बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पैगा भीकमपुर गांव का मामला
मऊ में भाई ने की भाई की खौफनाक हत्या,लेनदेन को लेकर भाई के ऊपर किया चाकू से वार ,इलाज के दौरान आजमगढ़ में शेषनाथ की हुई मौत ,मौत के बाद परिवारजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत,मृतक शेषनाथ रानीपुर ब्लाक में था सफाई कर्मी ,थाना सराय लखंसी अंतर्गत बरलाई गांव का मामला
देवरिया में बूथ संख्या 212 पर मतदान कर्मचारी बेहोश*,रामपुर कारखाना के बूथ संख्या 212 का मामला,हीट वेव का शिकार बताया जा रहा कर्मचारी नीतीश ,नीतीश दुबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया
