बांदा – अज्ञात कारणों के चलते आरओ प्लांट में लगी आग,आरओ प्लांट में आग लगने से दुकान भी आई चपेट में,बगल में बनी श्रृंगार की दुकान भी आई आग की चपेट में,फायर ब्रिगेड की मदद से भीषण आग पर पाया काबू,आग लगने से लाखों के नुकसान का लगाया जा रहा अंदाजा,आग लगने का कारण अभी तक नहीं हो पाया स्पष्ट ,बबेरू कोतवाली क्षेत्र कमासिन रोड कस्बे की घटना
कौशाम्बी – गौ तस्करों पर सैनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर में लदे 28 मवेशियों को पुलिस ने बरामद किया , कंटेनर चालक नुसरत को पुलिस ने पकड़ा,अन्य आरोपी मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी , सैनी थाना इलाके के कमासिन का मामला.
कानपुर- कानपुर में पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या, पत्नी ने भाइयों पर लगाया पति की हत्या का आरोप, पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने आरोपी भाइयों को हिरासत में लिया, हनुमंत विहार क्षेत्र के आशा नगर इलाके का मामला.
सोनभद्र – पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या,भाग रहे आरोपी पति को ग्रामीणों ने पकड़ा,पत्नी के अवैध संबंध से नाराज था पति,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,ग्रामीणों ने आरोपी पति को पुलिस को सौंपा,पिपरी थाना क्षेत्र के केरवा गांव की घटना.
बरेली- बरेली में आंधी-बारिश के साथ हुआ हादसा, 2 मकान के लिंटर गिरे, मलबे में दबकर मजदूर की मौत , दोनों मकानों के लिंटर गिरने से 9 लोग हुए घायल,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा , थाना फरीदपुर क्षेत्र के भगवानपुर फुलवा की घटना.
हरदोई – गन्ने के खेत में मिला 7 वर्षीय बच्ची का शव,एक दिन पहले महुआ बीनने खेत गई थी बच्ची,घर न पहुंचने पर शुरू की गई थी बच्ची की तलाश,हत्या कर पत्तियों के नीचे छिपाया गया था शव,परिजनों ने जताई रेप करने के बाद हत्या की आशंका,फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने इकट्ठा किए साक्ष्य,टड़ियावां क्षेत्र के गढ़ी गांव के पास की घटना.