दिल्ली*
बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि क्यों न उनके खिलाफ़ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई शुरु की जाए। कोर्ट ने 3 हफ्ते में जवाब मांगा है।*
बाबा रामदेव ने प्रेस कांफ्रेंस और पेपर में एडवर्टिजमेंट में शुगर और अस्थमा जैसी बीमारी को योगा के द्वारा जड़ से मिटाने का दावा किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में पतंजलि से इस तरह का किसी तरह दावा नहीं करने का आदेश दिया था।
*कोर्ट का आदेश: पतंजलि अगले तीन हफ्ते तक अपनी दवाइयों का एड नहीं करेगी।*
दिल्ली। आम आदमी पार्टी आज कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा।।AAP की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक आज दोपहर 3:30 बजे
दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर। कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत दिल्ली की 7 में से 4 सीट पर AAP उतारेगी उम्मीदवार
सूत्रों के मुताबिक ये नाम हैं चर्चा में
पूर्वी दिल्ली- 1.कुलदीप कुमार
2. गोपाल राय
पश्चिम दिल्ली- 1. महाबल मिश्रा
2.जरनैल सिंह
दक्षिण दिल्ली- 1.सहीराम पहलवान
2.करतार सिंह
नई दिल्ली- 1.सोमनाथ भारती
2.शिवचरण गोयल
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग उम्मीदवारों को ध्यान में रखकर ही की गई है यानी उम्मीदवारों के नाम पहले से तय हैं
हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि आखिर वक्त में कोई चौंकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है
लखनऊ। क्रॉस वोटिंग पर शिवपाल यादव हुए आक्रामक। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने एक्स पर किया पोस्ट।।अंतरात्मा के साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच होगी-शिवपाल।।इनकी आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी- शिवपाल। ताकि ऐसी भटकती आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं.