*बाल भारती कॉलेज में धूम धाम से मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस।*
झांसी। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज बाल भारती कॉलेज, खाती बाबा में ध्वजारोहण हुआ एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बी0 आर0 अंबेडकर इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं झांसी में आंबेडकरवाद को पोषित करने वाले डॉ0 भागीरथ अंबेडकर तथा केंद्रीय विद्यालय की सेवा निवृत उप प्रधानाचार्य श्रीमती भाग्यलक्ष्मी अय्यर द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में स्थापित परमवीर चक्र विजेताओं के स्मारक शौर्य स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी क्रम में विद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल के लिए निर्वाचित छात्र – छात्राओं को बेज एवं सेश से अलंकृत कर उनको हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, डिसिप्लिन इंचार्ज, इवेंट इंचार्ज आदि जिम्मेदारियां सौंपी गई। इसके पश्चात विभिन्न वर्ग के छात्र छात्राओं ने “फिर भी दिल है हिंदुस्तानी” ” लहरा दो” व सेना पर आधारित नाटिका आदि देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में डॉ0 भागीरथ अंबेडकर, आप जिलाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधक अरशद खान, आप महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, महिला जिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, सभासद आशीष रायकवार, तिरंगा शाखा मंडल प्रभारी राजकुमार राव, तिरंगा शाखा जिला प्रभारी अनिल कुमार, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, युवा जिलाध्यक्ष आशीष पाल, जिला सचिव रिजवान खान, जिला सदस्य प्रवीण सिमोलिया, पूर्व सभासद प्रत्याशी मेहताब आलम, एडवोकेट नीलम चौधरी, महेंद्र सिंह, हेमंत परिहार आदि उपस्थित रहे।