झांसीः जिन्दगी को जीने के लिये लोग छोटी-छोटी खुशी के पल तलाशते हैं। यह हमारे अंदर के जीवटता की निशानी है। यदि हम सब लोग अपनी परेशानियां भूलकर केवल कर्तव्य और उल्लास को जीवन का आधार बना ले, तो यकीन मानिये आप दूसरों के लिये मिसाल बन जाएंगे। जैसे ममता दशानी हैं।
बेबाक, बिंदास और लाजवाब। जिन्दगी को सुर-लय और ताल के साथ परिवार व समाज की जिम्मेदारियों से बांधे ममता का हर रोज नया अंदाज देखने को मिलता है। वो जीवट हैं और दूसरों को प्रेरणा देती हैं। उनकी इस प्रेरणादायी विचारधारा को मार्केट संवाद सलाम करता है और उनके जीवन मे खुशहाली व कर्तव्यांे के पद पर सफलता के लिये प्रार्थना करता रहेगा।