बिहारः जहरीली शराब पीने से पांच की मौत

पटना 28 अक्टूबरः बिहार के रोहतास जिला मे  जहरीली शराब पीने से पांच लोगो  की मौत हो गयी। 4 का इलाज चल रहा है। राज्य मे  शराब बंदी होने के बाद भी बिक रही शराब ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

डीआईजी शाहाबाद मो रहमान ने इस बात की पुष्टि की है. साथ ही जहरीली शराब पीने से मौत मामले में शाहाबाद रेंज के DIG के सख्त तेवर भी अपनाए हैं. सूत्रों के अनुसार एसएचओ पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. साथ ही एक्ससाइज अधि‍कारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. घटनास्थल के लिए डीआईजी, एसपी और डीएम रवाना हो गए हैं.

रोहतास के दनवर इलाके में इस हादसे से कई परिवारों में शोक व्याप्त है. आपको बता दें कि पिछले साल बिहार के गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों मौत हो गई थी. इसके बाद इस इलाके के नगर थाना प्रभारी सभी 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *