इस साल नवंबर में बिहार में विधान सभा चुनाव है.
जेडीयू के समर्थन से केंद्र सरकार चल रही है. अब तक बजट में घोषणाएँ –
• मखाना बोर्ड
• बिहार में नया एयर पोर्ट
• पटना एयरपोर्ट का विस्तार
• IIT पटना का विस्तार
• वेस्टर्न कोसी सिंचाई प्रोजेक्ट
• नेशनल फ़ूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट…
नई दिल्ली
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश किया. उन्होंने बताया कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
मतलब, अब 75 हज़ार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ सैलरीड क्लास की 12.75 लाख रुपये की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी.
2014 में 2.5 लाख रुपए टैक्स फ्री
2019 में 5 लाख रुपए टैक्स फ्री
2023 में 7 लाख रुपए टैक्स फ्री
2025 में 12 लाख रुपए टैक्सी फ्री
इसका मतलब यह हुआ कि सभी तरह के आयकर देने वालों को टैक्स स्लैब्स में मिला फ़ायदा.
चार लाख रुपए तक इनकम टैक्स रेट शून्य
4 से 8 लाख रुपए तक इनकम टैक्स रेट 5 फ़ीसदी
8 से 12 लाख रुपए तक इनकम टैक्स रेट 10 फ़ीसदी
12-16 लाख रुपए तक इनकम टैक्स रेट 15 फ़ीसदी
16 से 20 लाख रुपए तक इनकम टैक्स रेट 20 फ़ीसदी
20 से 24 लाख रुपए तक इनकम टैक्स रेट 25 फ़ीसदी
24 लाख रुपए से अधिक पर इनकम टैक्स रेट 30 फ़ीसदी