पटना 16 जून बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी है . अब तक 83 बच्चों की मौत हो चुकी है. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानि चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है । श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट सुनील कुमार शाही ने इस बात की जानकारी दी है कि इस बुखार से मरने वालों की संख्या 83 तक पहुंच गई है ।
बुखार के को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर पहुंच गए हैं। उधर , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
दूसरी ओर बिहार के गया में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई ।।गया के जिला अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में सात लोग गया के हैं दो औरंगाबाद एक छात्र एक शेखपुरा और एक नवादा के हैं ।
25 मरीजों को यहां भर्ती किया गया है । उन्होंने कहा है कि कोशिश है कि जल्द से जल्द सब ठीक किया जा सके।। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि अस्पताल में सभी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं 6 सीनियर डॉक्टर और 10 जूनियर डॉक्टर को यहां तैनात किया गया है मृतकों के परिवार को ₹400000 सहायता राशि दी जाएगी । जो भी परिवार बीपीएल श्रेणी की हैं उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ₹20000 भी दिए जाएंगे।
