*लखनऊ*
*बीजेपी ने जाति को जाति के साथ लड़वाया है। बीजेपी सरकार ने पेपर लीक करवाया, चुनावी बॉन्ड से BJP ने भ्रष्टाचार किया. BJP ने देश को मंदी का शिकार बनाया। BJP ने महंगाई को कम नहीं किया*।
BJP ने पार्टी में अपराधियों को शामिल किया। किसानों के लिए 3 काले कानून लाई थी। BJP ने किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश की। BJP ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।
प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाए बड़े आरोप.
फर्रुखाबाद – बिजली करंट लगने से 2 साल के बच्चे की मौत ,परिजन 108 एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर पहुंचे ,इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित,थाना राजेपुर क्षेत्र के करनपुर दत्त गांव का मामला