भोपाल 10 नवबंरः देश भर मे जीएसटी को लेकर चल रही बहस के बीच भोपाल मे बीजेपी के मंत्री ने कहा कि वो खुद जीएसटी को नहीं समझ पाये है। यह सब धीरे-धीरे समझ मे आएगा।
मध्य प्रदेश सरकार मे मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा कि अच्छे-अच्छे सीए भी जीएसटी का अध्ययन कर रहे हैं।
वो बोले-व्यापारी नहीं समझ पा रहे। यह सब समझ का खेल है, जो धीरे-धीरे समझ मे आएगा। जीएसटी को लेकर भाजपा बैकफुट पर है। ऐसे मे मंत्री का यह बयान उसे परेशानी मे डाल सकता है।
वैसे आज गुजरात मे जीएसटी को लेकर हो रही बैठक मंे बड़े बदलाव के संकेत दिये गये हैं।