Headlines

बीबीडी, विश्वविद्यालय छात्रा की मौत को लेकर नई जानकारी सामने आई

लखनऊ

भूमि विकास बैंक, कन्नौज में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी जो कि हरदोई के मूल निवासी हैं, की पुत्री निष्ठा त्रिपाठी ( 23 वर्ष ) जो कि बीबीडी, विश्वविद्यालय लखनऊ से बीकॉम ऑनर्स की तृतीय वर्ष की छात्रा थी और हॉस्टल में रहती थी !

निष्ठा अपने दोस्त बलिया निवासी आदित्य देव पाठक के साथ दयाल रेजीडेंसी के एक मकान में बुधवार रात्रि में ठहरी हुई थी जिसमें वो पहले भी रात्रि में ठहरती रही थी, बुधवार को आदित्य का दोस्त मोनू भी उसी आवास में ठहरा हुआ था !

शराब और मांस की पार्टी के बाद अर्ध रात्रि में आदित्य ने निष्ठा की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी !

दोनों दोस्तों ने निष्ठा की डेड बॉडी को लोहिया अस्पताल में लावारिश छोड़ दिया और भाग गए !

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए निष्ठा के प्रेमी आदित्य पाठक को गिरफ्तार कर लिया है !

अपडेट…. बीबीडी निष्ठा…

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी के साथी मोनू के अनुसार की निष्ठा रात्रि करीब 10:00 बजे आवास पर आई थी और खाने पीने के बाद वो दूसरे कमरे में सोने चला गया था, निष्ठा व आदित्य एक कमरे में थे रात्रि करीब 3:30 बजे गोली चलने की आवाज आई, जब वह उठा तो देखा कि निष्ठा खून से लथपथ पड़ी थी आदित्य वहीं पर था उसके हाथ में पिस्तौल थी ! आदित्य का कहना है कि वाद विवाद के दौरान निष्ठा में पिस्तौल उठा ली थी छीना झपटी में गोली चली और उसे लग गई !

बीबीडी प्रवक्ता / चीफ प्रॉक्टर के अनुसार छात्रा बीकॉम तीसरे वर्ष में अभी तक मात्र एक दिन ही कक्षा में आई थी ! हमें छात्रा की मृत्यु पर दुःख हुआ है !

आरोपी आदित्य पाठक 31 अगस्त को ही जेल से छूटकर आया था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *