विश्वविद्यालय झांसी में गलत तरीके से की गई नियुक्तियों को निरस्त करने की मांग
झांसी। आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी में विगत माह पूर्व की गई नियुक्तियों को लेकर जांच कमेटी आई। जांच कमेटी के सामने साक्ष्य एवं प्रतिवेदन देते हुए बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने विज्ञापन संख्या 12/2023 -24 दिनाँक 25/08/2023 के तारतम्य में की जा रही नियुक्तियों निरस्त किए जाने की मांग की ।
कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने जांच कमेटी को बताया कि
बुंदेलखंड विश्व विद्यालय झाँसी में बुंदेलखंड के युवाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। शिक्षकों के चयन के नाम पर खानापूरी की जा रही है। भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन ही त्रुटि पूर्ण है , विज्ञापन में नियुक्तियों का वर्ण माला क्रम गलत कर दिया गया। वर्णमाला क्रम गलत करने का उद्देश्य आरक्षण के रोस्टर में परिवर्तन करना है। आरक्षण का रोस्टर गलत होने के कारण ओबीसी और दलित आरक्षण का नुकसान हुआ है। इस कारण विज्ञापन संख्या त्रुटि पूर्ण हे । कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने जांच कमेटी से मांग की कि नियुक्ति में भ्रष्टाचार और भाई भतीजा वाद किया जा रहा हे , इंटरव्यू के पहले ही चयन कर लिए गए। बाद में केवल औपचारिकताएं की गई। इसलिए भी चयन प्रक्रिया निरस्त किये जाने योग्य हे .
इस अवसर पर डॉक्टर सुनील तिवारी ने भी अपना पक्ष रखते हुए कमेटी की वैधानिकता पर सवाल उठाए। तिवारी ने कहा कि जब आरोप कुलपति पर लगे हैं तो जांच कमेटी बनाने का अधिकार कुल सचिव को नहीं हैं। उन्होंने भी नियुक्तियां रद्द करने की मांग की।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार = कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह
