लखनऊ 3 अप्रैल। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय युवा प्रभारी पंडित अंशुल शुक्ल ने आज एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बीजेपी की सवर्ण विरोधी नीतियों के चलते आज सामान्य वर्ग निराश व हताश है। bjp के साथ साथ अन्य दल भी सामान्य वर्ग को नींचे ले जाने के लिए कार्य कर रहे है । ऐसे में किसे वोट दिया जाए सामान्य वर्ग निश्चित नही कर पा रहा है ऐसे में नोटा बटन ही सामान्य वर्ग का प्रतिनिधित्व करेगा। अंशुल ने बताया कि बीजेपी की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए बुंदेलखंड से 20 लाख वोट नोटा पर डलबाने का दाबा कर रहे है अंशुल शुक्ला ।
उनका कहना है कि बीजेपी ने अपने महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक भी मुद्दा पूरा नही किया जैसे – राम मंदिर,कालाधन बापस लाना,भ्रस्टाचार मुक्त भारत,100 स्मार्ट सिटी,रोजगार का बादा ऐसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे पुरे नही किये बल्कि स्वर्णो के ऊपर घात किया है इस सरकार ने sc, st एक्ट पर अध्यादेश लाए 13 point roster पर अध्यादेश लाए सर्वोच्च न्यायालय का अपमान किया एवं बुंदेलखंड का भी विकाश की जगह विनाश हुआ है।
मोदी जी ने विकाश को छोड़कर स्वर्णो का विनाश ही किया है जिसका परिणाम देश वासी नोटा दबाकर सिखाएंगे अंशुल शुक्ला (खुर्द) नोटा के लिए जोरो से प्रचार कर रहे है एवं उन्होंने लोगो से मिलकर और फोन पर नोटा दबाने की अपील कर रहे है जिससे सरकार को समझ आए की सवर्णो और देश के साथ अन्याय करने का क्या परिणाम होगा। अंत मे अंशुल ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत के कुशल नेतृत्व में सामान्य वर्ग का झुकाव पार्टी पर हो रहा है आगे bpsp देश मे तीसरे बड़े दल के रूप में उभरेगी।