झाँसी। भोजला मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंच गई हैं । इस बीच प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे । वह झांसी में करीब 1 घंटे तक रुकेंगे।
प्रशासन की ओर से जारी किये गये मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 बजकर 50 मिनट पर झांसी हैलीपेड पहुंच जायेंगे। इसके बाद वह 12 बजकर 55 मिनट पर हैलीपेड से भोजला मंड़ी में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होगे और 1 बजे पहुंचेगे। 1 बजे से 2 बजे तक वह योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही सभा को सम्बोेधित करेंगे। इसके बाद 14 बजकर 10 मिनट पर हैलीपेड के लिए रवाना हो जायेगे।
इधर भोजला मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंच गई हैं । प्रशासन के साथ भाजपा नेता और विधायक पूरी शिद्दत के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं।
नगर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लाखों लोग जुटेंगे । यह एक ऐतिहासिक रैली होगी।
