लखनऊ : बहू ने सास को जिंदा जलाने का किया प्रयास,पड़ोसियों ने पानी डालकर महिला को बचाया,घायल महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया,हालत गंभीर देख सिविल हॉस्पिटल किया रेफर ,बेटे के साथ सुलह होने पर घर आई थी बहूसबहू पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का लिखा केस,बीकेटी थाना क्षेत्र के भैसामाऊ गांव का मामला
बुलंदशहर:प्रेमी ही निकला प्रेमिका आशमा का हत्यारा ,धारदार हथियार से की गला रेत कर हत्या,कब्रिस्तान में जमीन पर पड़ा मिला शव ,खुर्जा नगर के खीरखानी कब्रिस्तान का मामला
शामली में बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या की,युवक ने अपने पिता की फावड़े से काटकर हत्या की,सिर धड़ से अलग कर अपने साथ ले गया आरोपी,सूचना पर पहुंचे एसपी ने पुलिस टीम के साथ जांच की,आरोपी बेटे की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी,चौसाना थाना क्षेत्र के बल्ला माजरा की घटना
लखनऊ: व्यापारी की दुकान पर देसी बम से हमले का मामला* ,चिनहट पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार आरोपियों से 20 सुतली देसी बम बरामद ,सुमित,आदित्य त्रिपाठी,मोनू शुक्ला,गगन सिंह अरेस्ट,गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल
