*दिल्ली। महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा*
राउज़ ऐवन्यू कोर्ट मामले में 18 अप्रैल को फैसला सुनाएग
दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 28 अप्रैल को 2FIR दर्ज की थी,जून 15 को पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी।
*महाराष्ट्र*
*पानी के बिल पर बवाल, CM एकनाथ शिंदे के बंगले पर 18 लाख से अधिक का देय*
महानगरपालिका द्वारा मुख्यमंत्री व अन्य VIP मंत्रियों के सरकारी आवास पर मेहरबान होने पर सवाल खड़े किए जा रहे
मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर कुल 95 लाख 12 हजार 236 रुपये का बिल बकाया: RTI