मिर्जापुर 27 अक्टूबरः अपनी मां के दूसरे के साथ अवैध संबंध से परेशान पुत्र ने दोनो को मौत के घाट उतार दिया। यह खुलासा पुलिस ने अपनी जांच के बाद किया।
गौरतलब है कि मटिहारी मे मिली महिला व पुरूष की लाश की शिनाख्त के बाद जांच चल रही थी।पुलिस के अनुसार मटिहारी के जंगल मे एक नाला मे दोनो लाशे मिली थीं।
मृतका नन्हकी देवी और मृतक सुरेन्द्र सिंह के बीच अवैध संबंध थे।इन संबंधांे को लेकर नन्हकवी का पुत्र मिथलेश विरोध करता था। पुत्र के विरोध से बेपरवाह नन्हकी अपने प्रेमी की बाह मे झूलती रही।मिथलेश को लगा कि अब पानी सिर के उपर से जा रहा है, सो उसने अपनी बहन के ससुर को पूरी कहानी बतायी।
दोनो ने मिलकर नन्हकी की हत्या का षडयंत्र रचा। पुलिस के अनुसार मृतक वाचर को मिथलेश ने मछली की दावत के लिये बुलाया।यहां उसकी मां भी आ गयी।
शराब और गोश्त पार्टी के बीच मिथलेश ने सुरेन्द्र की हत्या कर दी।सुरेन्द्र की हत्या के बाद नन्हकी भागी, तो दोनो ने उसको भी मार दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। हालांकि खुलासे के दौरान आरोपी ने कहा कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है।