पीलीभीत : बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या,पिता को लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट,शराब पीकर बेटा पत्नी की कर रहा था पिटाई,बीच बचाव कर रहे पिता के सिर पर मारा डंडा ,पिता की हत्या के बाद आरोपी बेटा खुद थाने पहुंचा,पूरनपुर कोतवाली के साहूकारा लाइनपार का मामला.
गोंडा पुलिस ने पकड़ा बांग्लादेशी घुसपैठिया ,पकड़ा गया घुसपैठियां निकला शातिर चोर,आवास विकास में एक घर से चुराए थे गहने ,नेपाल ले जाकर चोरी के गहनों को बेचा ,दोबारा गोंडा में करने वाला था दूसरी वारदात ,नवाबगंज बांग्लादेश का डालिम पुलिस हिरासत में ,डालिम के पास से 20000 कैश भी मिला.
बलिया : तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,पिकअप में सवार 6 से 7 लोग हुए घायल ,घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया,बांसडीह क्षेत्र के बघुता मैरीटार गांव की घटना.