मुंबई8 मार्च- अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर उठे सवाल के बीच उनके अंकल वेणुगोपाल रेडडी ने एक इंटरव्यू मे ऐसी बात कह दी, जिससे बोनी कपूर आरोप के घेरे मे आ गये।
रेडडी का कहना है कि बोनी के कारण श्रीदेवी काफी दर्द भरी जिन्दगी जी रही थीं।
बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पूरे देश के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। उनके परिवार से लेकर उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री सभी इस अचानक हुए हादसे से धीरे धीरे उबर रहे हैं। उनकी मौत को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ीं।
ऐसे में श्रीदेवी के अंकल वेणुगोपाल रेड्डी ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ हैरान करने वाले खुलासे किये हैं। उन्होंने कहा कि बोनी कपूर की वजह से श्रीदेवी काफी दर्द भरा जीवन जी रही थीं। वह बोनी कपूर के साथ खुश नहीं थीं।
उन्होंने बताया कि बोनी कपूर की मां कभी भी श्रीदेवी को पसंद नहीं करती थी। वह उनकी शादी से भी खुश नहीं थी और कई बार जब मैं उनके घर गया था तो मैंने उन्हें बुरा बर्ताव करते देखा था।