*ब्रेकिंग मैनपुरी।आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय किशोर की मौत। अचानक तेज बादल होने से भैंस खोलने गया था किशोर।
परिजनों ने घायल किशोर को सीएचसी में कराया भर्ती। चिकित्सकों ने किशोर को किया मृत घोषित।
मौके पर घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस।परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल। मृतक किशोर का नाम अंशुल पुत्र धर्मसिंह बताया गया है। पूरा मामला थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुजरई का बताया गया है।
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने लखनऊ में PC करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान निजी इमारतों पर लगे पार्टी के झंडे जबरन उतारने पर कार्रवाई होगी। अगर मकान मालिक ने झंडा अपनी मर्जी से लगाया है या लगाने की इजाजत दी है तो उसे उतारने को कहना अपराध होगा।
NIA से मोस्ट वांटेड 5 लाख के PFI के आतंकी को विदेशी धरती पर पकड़ा.*
इसके साथ ही आतंकी को भारत डिपोर्ट करवाया गया है. आतंकी पर बेंगलुरु में बड़ी बेरहमी से RSS नेता की हत्या का आरोप था. आतंकी की पहचान मोहम्मद गौस नयाजी के तौर पर हुई है. NIA ने उस पर पांच लाख का इनाम रखा था. मोहम्मद गौस नयाजी को साउथ अफ्रीका से डिपोर्ट कराया गया है.