नई दिल्ली 12 सितम्बरः मांस को लेकर छिड़ी जंग मे आस्टेलिया मे एक विज्ञापन सामने आने के बाद विवाद और गहरा हो गया है। इस विज्ञापन मे भगवान गणेश को मांस खाते हुये दिखाया गया है। इस मामले मे भारतीय उच्चायुक्त ने आस्टेलिया सरकार को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जतायी है।
ब्रीफ पर मचे बबाल के बीच आज आस्टेलिया मे एक ऐसा विज्ञापन जारी हो गया, जिसमे भगवान गणेश को बौद्वए प्रभू यीशू और जीउस को मांस खाते हुये दिखाया गया है। कहा गया है कि मेमने का मांस तो सभी खा सकते हैं।
एक मेज पर बैठी इन मूर्तियो को मांस खाते दिखाये जाने के बाद आस्टेलिया मंे भारतीय समुदाय मे खास गुस्सा है। इंडियन सोसायटी ऑफ बेस्टर्न आस्टेलिया के प्रवक्ता नितिन वशिष्ठ ने इस विज्ञापन को तुरन्त रोक लगाने केसाथ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्हांेने कहा कि इससे हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं।