दिल्ली: भाजपा के संकल्प पत्र पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “इससे देश में पहले किसी भी सरकार को गोलपोस्ट बदलने की ‘बीमारी’ नहीं हुई थी… आपने(भाजपा) 2014 में जो कहा था, 2019 में आपने उस पर कोई हिसाब नहीं दिया और 2019 में नए ‘जुमले’, नए गोलपोस्ट के साथ रख दिए।
रामपुर में हमजा मियां अपना दल एस से निष्कासित,नवाब काजिम अली खान के बेटे हैं हमजा मियां,हमजा मियां आज भाजपा में हुए शामिल ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया शामिल।
गाज़ियाबाद- तेज रफ्तार ट्रेलर टायर फटने के बाद NH-9 से नीचे गिरा,नीचे जा रही युवती आई चपेट में,ट्रक ड्राइवर की मौत, कंडक्टर और युवती गम्भीर घायल,क्रेन से ट्रक को हटाने का कार्य जारी,क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के NH-9 की घटना
पटना: भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…60% देश के युवा हैं जिनके बारे में कोई जिक्र नहीं है… कितनी नौकरी देंगे नहीं देंगे इसकी चर्चा नहीं है… बिहार के साथ-साथ जितने गरीब प्रदेश हैं, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं है केवल इधर-उधर की बातें हैं…
दिल्ली: भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, “…ये देश के सुझावों का संकल्प पत्र है, ये देश की आकांक्षाओं का संकल्प पत्र है, देश की आशाओं का संकल्प पत्र है… पीएम नरेंद्र मोदी वचन पूर्ति की पराकाष्ठा हैं… इस संकल्प पत्र के बाद भारत एक विश्व गुरू के रूप में उभरेगा… 4 वर्ग हैं, गरीब, अन्नदाता, युवा और महिला जो विकसित भारत के 4 स्तंभ हैं और हमारे संकल्प पत्र में आपको सबके लिए कुछ न कुछ मिलेगा…”