लखनऊ 6 मई भाजपा हाईकमान ने कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर हुए मतदान की स्थिति कैसी है मतदाताओं का रुझान पार्टी और प्रत्याशी के प्रति कैसा रहा कार्यकर्ताओं ने किस तरह से मंडल और बूथ स्तर पर काम किया इन सभी की रिपोर्ट मांगी है।
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में जिन जगहों पर पार्टी हाईकमान को सीट कमजोर लग रही है वहां मतगणना से पहले स्थिति का आकलन किया जा सकता है । इसमें झांसी सीट पर भी आंकड़े मंगाए जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस संबंध में सभी लोकसभा सीटों को लेकर वहां के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की जाएगी जिससे यह तय हो सके कि परिणाम आने से पहले प्रत्याशी की स्थिति कैसी है।
रिपोर्ट तैयार करने के लिए सभी प्रकोष्ठ, मोर्चा और जिला इकाइयों की बैठक होगी। इसमें यह भी देखा जाएगा कि लोकसभा चुनाव के दौरान वोट पार्टी के पक्ष में वोट प्रतिशत कितना बढ़ा। साथ ही कितने नए लोग भाजपा से जुड़े।
पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में महानगर सीट पर पार्टी को दो लाख से अधिक मतों से जीत हासिल हुई थी, और सवा लाख युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इसी तरह से इस बार भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि समीक्षा बैठक जल्द ही की जाएगी।
इसमें चुनाव में लगे सभी पदाधिकारियों के साथ मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट भी ली जाएगी। प्रदेश इकाई ने मतगणना से पूर्व मंडलवार आंकड़े भेजने को कहा है।