नई दिल्ली 28 फरवरी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया कि वह शांति चाहते हैं इसलिए भारत के विंग कमांडर को कल रिहा कर दिया जाएगा।
पाकिस्तान द्वारा पायलट अभिनंदन को रिहा किए जाने को लेकर यह खबर आ रही थी कि इसमें किसी प्रकार का सौदा हो सकता है। भारत में अपने पायलट अभिनंदन की वापसी को लेकर पाकिस्तान से किसी भी तरह की कोई सौदेबाजी नहीं की है ।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात पर अटल थे कि विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर पाकिस्तान की किसी भी शर्त को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इधर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पहुंचे । उन्होंने विज्ञान से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए इशारों इशारों में कह दिया कि अभी अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया है, अब इसे रियल करना है।
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन में गोलीबारी से एक महिला की मौत होने की खबर है।