नई दिल्ली 21 सितंबर पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्री स्तर की बैठक आयोजित करने के सुझाव को भारत ने स्वीकार कर लिया था लेकिन 24 घंटे के भीतर ही मुलाकात को रद्द कर दिया गया है ।सूत्रों के अनुसार इसके पीछे बीएसएफ जवान की हत्या और घाटी में पुलिसकर्मियों की हत्या मुख्य कारण बताया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि बीएसएफ के जवान की हत्या निर्मम है। आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पत्र में सुझाव दिया था कि इस माह के अंत में निवारक में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्री स्तर की बातचीत हो। इसके अलावा उन्होंने भारत से जल्द ही पार्क में सार्क सम्मेलन आयोजित करने को कहा था।