भीड़ मे निगाहे मुलायम को ढूंढती रहीं

आगरा 5 अक्टूबरः भले ही आज के सम्मेलन मे  सपाईयो  की भीड़ अधिक हो गयी हो, लेकिन भीड़ की निगाहंे अखिलेश की ताजपोशी मे  पिता मुलायम और चाचा शिवपाल को ढूंढती रहीं। सम्मेलन के शुरूआत से लेकर दोपहर तक भीड़ की आंखों  को दोनो  नजर नहीं आये।

समाजवादी पार्टी का आज आगरा मे  हो रहा सम्मेलन कई मायनो  मे  अहम है। इसमंे कार्यकर्ताओ को अखिलेश का संदेश कितना असरदार होगा और आगामी रणनीति मे  क्या मुख्य बिन्दु रहंेगे, इस पर चर्चा हो रही है।

करीब 25  राज्यो  के सपाईयो  के पहुंचने के दावे के बीच सम्मेलन मंे झंडारोहण के बाद सबसे पहले अखिलेश की ताजपोशी की गयी।अखिलेश ने अपने भाषण मे  भाजपा को निशाने पर लिया। उन्हांेने कहा कि भाजपा के अच्छे दिनो  की असलियत हम लोगो  तक पहुंचाएंगे।बरहाल, सम्मेलन चल रहा है।

अब तक मुलायम और शिवपाल का काफिला नहीं  पहुंचा है। दोनो  के न पहुंचने को लेकर तमाम तरह के कयास लग रहे हैं। अखिलेश के पिता मुलायम के इस नये दांव को लेकर भी सपाईयो  मे  चर्चा है।

 

सम्मेलन स्थल पर भारी भीड़ है। राज्यसभा सांसद जया बच्चन, नरेश अग्रवाल,आजम खां, राम गोपाल सहित दिग्गज मंच पर बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *