भेल परिसर के भीतर डीजल टैंक के पास भड़की आग

झाँसी | बबीना स्थित भेल के मुख्य प्लांट के मैन्युफैक्चरिंग डिपार्टमेंट में बने डीजल टैंक के पास मंगलवार सुबह 10:30 बजे ग्राइंडिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग भड़क उठी | थोड़ी देर में आग टैंक के आसपास जा पहुंची| परिसर में मौजूद दमकल की गाड़ियों को तुरंत बुलाया गया| आंख भड़कने पर झांसी से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई | सीएफओ राजकिशोर राय की अग्गोबाई में झांसी से दमकल की गाड़ियां पहुंची |
हालांकि तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था | बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे भी पुलिस फोर्स के साथ जहां पहुंचे | छानबीन करने पर मालूम चला कि डीजल टैंक के पास ही ग्राइंडिंग कराया जा रहा था|
इस दौरान चिंगारी से डीजल टैंक के बाहर आग भड़क उठी | गनीमत रही कि आग डीजल टैंक तक नहीं पहुंची| टैंक में डीजल स्टोर किया गया था| अगर आग वहां जहां पहुंचती तो स्थिति बहुत बुरी में हो जाती |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *