नई दिल्ली 17 अप्रैलः हैदराबाद मे मक्का मस्जिद केस मे फैसला देने वाले जज के. रेडडी ने इस्तीफा क्यो दिया, इसको लेकर कई प्रकार की चर्चाहै। जज ने फैसला के कुछ देर बाद इस्तीफा दे दिया था।
लेकिन अब इस मामले में एक और चौंकाने वाला सच सामने आया है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद बंजारा हिल्स के निवासी कृष्णा रेड्डी ने हैदराबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने जज रवींद्र रेड्डी के खिलाफ एक शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि जज रेड्डी ने जल्दबाजी में जमीन कब्जे के मामले में एक आरोपी को बेल दी थी. याचिकाकर्ता ने इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
बताया कि ये शिकायत करीब 3 महीने पहले दायर की गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने जस्टिस रेड्डी के खिलाफ सतर्कता जांच के आदेश दिए थे. ये जांच अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि अगर जज के पास इस्तीफा देने के कोई कारण होते तो वह वॉलेंटियर रिटायरमेंट लेते और सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते थे. लेकिन उन्होंने इस्तीफा दिया है तो उन्हें रिटायरमेंट के बाद की कोई सुविधा नहीं मिलेगी.