झाँसी। मणिकर्णिका विमेन्स क्लब द्वारा सोमवार को मिकासा होटल में रंगारंग “मैस्करेड थीम” पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी तथा वर्तमान प्रेसीडेंट ओमनी राय की अगुवाई में सदस्यों ने शानदार उत्साह के साथ भाग लिया। क्लब की वाइस प्रेसिडेंट नूपुर अग्रवाल, ट्रेज़रर तमन्ना राय, सेक्रेटरी संयुक्ता शर्मा, प्रोग्राम डायरेक्टर मॉनिका कोचर एवं डॉ. फैरी चंदेल ने थीम आधारित कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती हुईं क्लब की सीनियर मेंबर और पास्ट प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, अंजली अग्रवाल, दर्शना सोनी सहित सभी मेंबर्स ने मुखौटा पहनकर आकर्षक अंदाज में रैंप वॉक और गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर नेहा राय, प्रेरणा सहलानी, प्रीति साहू, पूनम अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, श्वेता जैन, नीलू नरवानी, नीलम, ज्योत्सना, पूनम गुप्ता, वंदना, रूपम शर्मा, रस्मी अग्रवाल, स्वेला खान, स्वाति गुप्ता, टीना अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया। पूरे कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और मनोरंजक गतिविधियों ने महिलाओं को आकर्षित किया। मणिकर्णिका विमेन्स क्लब के इस आयोजन ने समाज में महिला सशक्तिकरण और एकजुटता का संदेश दिया।
