भोपाल 20 नवंबर मध्य प्रदेश चुनाव में जहां कांग्रेस व भाजपा जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, वही प्रत्याशी भी जनता के बीच जीत का आशीर्वाद लेने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं। प्रत्याशियों का जनता से जुड़ाव इतनी तेजी से हो रहा है कि कुछ रोचक मामले भी सामने आ रहे हैं । एक विधायक के जनसंपर्क के दौरान एक युवक ने उन्हें जूतों की माला पहना दी, इससे वहां सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि नागदा खाचरोद सीट पर भाजपा के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को दूसरी बार टिकट मिला है। सोमवार 19 नवंबर को विधायक जनसंपर्क लिए निकले थे वह लोगों से समर्थन मांग रहे थे ।
बताते हैं कि विधायक का जनसंपर्क सुबह से चलते-चलते शाम को एक गांव में पहुंचा। गांव में विधायक लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांग रहे थे इसी दौरान एक युवक उनके सामने आया और शेखावत के गले में जूतों की माला पहना दी।
यह सब इतनी तेजी से हुआ किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला। जब तक कोई कुछ समझ पाता युवक ने शेखावत के गले में जूतों की माला पहना दी थी। उन्होंने तुरंत गले से जूतों की माला उतार फेंकी। इसके बाद शेखावत और उनके समर्थकों ने युवक की जमकर पिटाई की। विधायक को जूते पहनाए जाने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है