मप्र-सीधी मे बारातियो से भरा ट्रक नदी मे गिरा, 25 की मौत

भोपाल 18 अप्रैल-मंगलवार देर रात सीधी मे बारातियो  से भरा टक नदी मे जा गिरा, जिससे 25 लोगो की मौत हो गयी। घायलो  को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया। हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

रात करीब 9:30 बजे देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी। इसी दौरान हनुमना रोड पर सोन नदी के हनुमान पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। एसपी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में बाधा आ रही है। मौके पर मदद के लिए बहरी और अमिलिया थाने से भारी पुलिस बल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घायलों को सीधी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह मिनी ट्रक पुल की दीवार से टकराकर करीब 60 से 70 फुट नीचे नदी के सूखे हिस्से में गिरा है. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए इस मिनी ट्रक को गैस कटर से काटा जा रहा है, ताकि इसमें फंसे लोगों को बचाया जा सके. यह बारात सिंगरौली जिले के जुगनी से सीधी जिले के अमिलिया जा रही थी.देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान कर दिया. हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *