मशीनों में खराबी के बीच वोटिंग जारी, पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत, रिपोर्ट- संदीप

भोपाल 28 नवंबर 230 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच करीब 200 से अधिक जगहों पर ईवीएम में खराबी और मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएन कांता राव ने कहा कि प्रदेश में 70 स्थानों पर ईवीएम में खराबी होने की शिकायतें आ रही है। इन्हें ठीक कराया जा रहा है। करीब 100 केंद्रों पर मशीन खराब होने की शिकायत आ रही है ।

भोपाल में 15 होशंगाबाद में 20 ग्वालियर में 25 जबलपुर में 15 खंडवा में 46 बुरहानपुर में 15 खरगोन आगर मालवा में तीन रतलाम दो ईवीएम और वीवीपट मशीनों में खराबी की शिकायत मिली है।

इधर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वोट डाला और इससे पहले नर्मदा नदी के तट पर पूजा अर्चना की।

इंदौर के नेहरू नगर स्थित पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल को सुबह दिल का दौरा पड़ा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। कलेक्टर ने उनके परिवार को ₹1000000 की मुआवजा देने का ऐलान किया है गुना में भी एक कर्मचारी की मौत की खबर है।

इंदौर के नेहरू नगर स्थित पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल को सुबह दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कलेक्टर ने उनके परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गुना में भी एक कर्मचारी की मौत की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *