महर्षि बाल्मीकि जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन, डॉ० संदीप व चंद्रपाल यादव ने दिखाई हरी झण्डी
झाँसी। महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर भगवान श्री महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव महासमिति द्वारा तीन दिवसीय महामहोत्सव का आयोजन किया गया। 15 अक्टूबर से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का 17 अक्टूबर को समापन हुआ, यह आयोजन का 24वां वर्ष है। कार्यक्रम के प्रथम दिन महर्षि बाल्मीकि जी का आवाह्न, पूजन, सुंदर काण्ड पाठ व भंडारे का आयोजन हुआ। साथ ही प्रादेशिक स्तर पर विशाल चिंतन शिविर का भी आयोजन किया गया इस शिविर में आउटसोर्सिंग, संविदा, नियमित सफाई कर्मियों के कल्याण हेतु सरकारी योजनाओं के अनुसार लाभान्वित करने के प्रभावी प्रयास पर विचार विमर्श हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को जन जागरण हेतु वाहन रैली का आयोजन किया गया जो नगर निगम प्रांगण से प्रारंभ होकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए नगर निगम स्थित बाल्मीकि मंदिर पर ही समाप्त हुई, इसके पश्चात समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव के अवसर पर नगर निगम स्थित बाल्मीकि मंदिर में पंचामृत द्वारा महर्षि बाल्मीकि का अभिषेक किया गया एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव एवं समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथिद्वय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, यात्रा में बग्घियों पर महर्षि बाल्मीकि, भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता, नारद मुनि एवं हनुमान जी का स्वरूप लिए कलाकार विराजमान थे वहीं घोड़े पर झाँसी की रानी का स्वरूप लिये बालिका यात्रा की अगुवाई कर रही थी। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक कैलाश चंद्र खरे, आय व्यय निरीक्षक सुभाष माते, मंच संचालक नवल किशोर प्याल, अध्यक्ष राजेश डागौर, महामंत्री प्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष सियाशरण दबोईया एवं मुख्य संयोजक के रूप में उ०प्र० सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक प्याल उपस्थित रहे।