महाकुंभ में महिलाओं के नहाने का वीडियो बनाकर बेचने वालों पर एक्शन की तैयारी, UP पुलिस ने मेटा से मांगी मदद*
* इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ऐसा करने वालों के खिलाफ महाकुंभ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। महिला श्रद्धालुओं की अशोभनीय वीडियो, फोटो शेयर करने और टेलीग्राम पर बेचने का दावा करने वालों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।
* अब पुलिस टीम आरोपितों की वास्तविक पहचान करते हुए गिरफ्तारी करेगी।
*पुलिस की साइबर टीम इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। यूपी पुलिस ने मेटा से भी मदद मांगी है। आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।*
लखनऊ*
राजधानी लखनऊ की पार्थ रिपब्लिक सोसायटी में लगी भीषण आग
बहुमंजिला बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर स्थित फ्लैट में लगी आग। फ्लैट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका । आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड। हाइड्रोलिक मशीनों से आग बुझाने का प्रयास जारी। फ्लैट की बालकनी में आग से बचने की कोशिश कर रहे लोग । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का मामला।
