झांसी: महाशिवरात्रि पर खीर प्रसाद का वितरण किया गया

झांसी। श्री हरिओम चेतन आश्रम उन्नाव बालाजी रोड झांसी पर महाशिवरात्रि उत्सव मनाया गया, भगवान भोले शंकर के विवाह उत्सव पर गंगाजल दूध दही शहद घी भस्म आदि से रुद्राभिषेक कर बेलपत्र पुष्प माला गिरी चंदन मलयागिरी चंदन मंदार माला आदि से भोलेनाथ का सिंगार किया गया,भांग धतूरा बेलफल चढ़ाते हुए आरती पूजन अर्चन किया गया! एवं प्रसादी के रूप में खीर आदि का वितरण भी किया गया!
उक्त अवसर पर यजमान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता/सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मध्यम मंत्रालय भारत सरकार अरविंद वशिष्ठ, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव, हलधर किसान यूनियन के बुंदेलखंड अध्यक्ष जितेन्द्र भदौरिया, अवधेश मकराड़िया, पंडित हनुमान पुरोहित,वीरू प्रधान,मनीष कश्यप, बनवारी कुशवाहा, विशाल कस्तूरी, वर्षा पुरोहित, प्रिंस पुरोहित,शांतनु पाठक, मुकेश अग्रवाल, मुकन पवन प्रजापति, अशोक कुशवाहा, हेम कुशवाहा,अभिषेक दिक्षित आदि उपस्थित रहे!
आचार्य पंडित राजेंद्र पाठक गुरुजी एवं पंडित निखिल पाठक द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया!
आचार्य पंडित राजेंद्र पाठक गुरु जी ने कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जगत में रहते हुए मनुष्य का कल्याण करने वाला व्रत है महाशिवरात्रि। इस व्रत को रखने से साधक के सभी दुखों, पीड़ाओं का अंत तो होता ही है साथ ही साथ मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है।
अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि भगवान शंकर का विवाह है और हम सब भक्तगण उनके विवाह में शामिल होकर उनकी पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद लेकर विश्व कल्याण की प्रार्थना कर रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *