महा शिवरात्रि के अवसर पर श्री पंच महादेव मंदिर रुद्राभिषेक करने सपत्नीक पहुँचे डॉ० संदीप सरावगी
झाँसी। सनातन धर्म के महापर्व शिवरात्रि के अवसर पर आवास विकास स्थित श्री पंच महादेव मंदिर पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। हमारे देश में महाशिवरात्रि को एक विशेष त्योहार के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष इस दिन भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्वरूप में प्रकाट्य पर्व के रूप महाशिवरात्रि मनाई जाती है। मान्यता है कि शिवजी के निराकार स्वरूप के प्रतीक ‘लिंग ‘ शिवरात्रि के दिन महानिशा में प्रकट हुए थे और सबसे पहले ब्रह्मा और विष्णुजी के द्वारा पूजित हुए थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री पंच महादेव मंदिर के संरक्षक डॉ० संदीप सरावगी धर्मपत्नी सहित रुद्राभिषेक करने मंदिर पहुंचे। सर्वप्रथम आयोजक समिति द्वारा मुख्य अतिथि और क्षेत्रीय पार्षद बंटी राजा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात विधि विधान के साथ शिवलिंग को जल, दुग्ध और शहद से स्नान कर पूजा अर्चना की गई साथ ही मंदिर पर 24 घंटे का ओम नमः शिवाय संपन्न हुआ। वार्ड नंबर 41 के पार्षद बंटी राजा द्वारा आवास विकास चौराहे का नाम श्री पंचदेव चौराहा रखने का प्रस्ताव नगर निगम में प्रस्तुत किया गया है इस हेतु मंदिर समिति एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा इस बात की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। इस अवसर पर मंदिर समिति से डॉ० प्रभाकर शास्त्री, आर.बी. श्रीवास्तव, राजकुमार तिवारी, अभिषेक निगम, अनिल जी, कृष्णा जी, रेखा वैद्य, अनीता जी, अनूप, दिनेश प्रताप सिंह, डॉ० मलखान सिंह, संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी एवं संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राजू सेन, राकेश अहिरवार, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, चंदन पाल, मास्टर मुन्नालाल आदि उपस्थित रहे।