महिलाओं के प्रति सम्मान जगाने भारत यात्रा पर निकले अनुभव और अमन को डॉ संदीप ने दिखाई हरी झंडी

झाँसी। महिलाओं के विरुद्ध लगातार हो रहे अपराधों को लेकर आम जनता को जगाने दो युवा अनुभव श्रीवास्तव और अमन सोनी साइकिल से भारत यात्रा पर निकले हैं। उनकी यह यात्रा कल टीकमगढ़ से प्रारंभ होकर आज झाँसी पहुंची, जहाँ दोनों युवाओं का संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर डॉ० संदीप सरावगी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही आर्थिक सहयोग भी दिया। कार्यालय पर दोनों युवाओं से वार्तालाप के पश्चात हरी झंडी दिखाकर दतिया के लिए रवाना किया यह दोनों युवा दतिया से ग्वालियर, आगरा, दिल्ली, उत्तराखंड होते हुए वैष्णो देवी तक अपना सफर साइकिल से तय करेंगे। टीकमगढ़ के रहने वाले युवाओं ने बताया आज कल महिलाओं और खास तौर से बच्चियों के रेप केस के मामले बड़ रहे हैं इसलिए वे लोग जनता को जागरूक करने निकले हैं। वे जगह-जगह मुख्य स्थान पर खड़े होकर पोस्ट के माध्यम से आने जाने वाले लोगों को जागरूक कर अपना संदेश देंगे। वही डॉक्टर संदीप ने कहा आज के युवा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं और उसे ही अपना साधन बनाकर जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए खास तौर पर छोटी बच्चियों का। छोटी बच्चियों के साथ ऐसे कृत्य होना बहुत ही निंदनीय है सरकार को ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए मैं अनुभव और अमन को शुभ यात्रा की शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर सहकार भारती के महानगर अध्यक्ष सतीश राय, रंजीत सिंह (बरुआसागर), राहुल सिंह (पार्षद), मोना रायकवार, साध्वी नीलम तिवारी, संदीप नामदेव, राकेश अहिरवार, संजय निषाद, महेंद्र रायकवार, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, बसंत कुमार गुप्ता, कमल मेहता, दीक्षा साहू, राजू सेन, शैलेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *